UPTET Paper Leak : पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में योगी सरकार, सचिव परीक्षा नियामक गिरफ्तार

0

UPTET Paper Leak Case: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. गोपनीयता बरकरार नहीं रखने के आरोप कल ही सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया था. वहीं आज संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद अब तक इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

 

फिनसर्व कंपनी को दिया था ठेका
सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय आरएसएम फिनसर्व कंपनी को पेपर छापने का ठेका दिया था. 28 नंवबर को पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी.

 

जल्द होगा एग्जाम
सीएम योगी ने कहा था कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय है. उन्होंने पेपर लीक मामले के आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने, उनकी संपत्ति जब्त कराने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर योगी सरकार यूपी टीईटी का एग्जाम दोबारा करवा सकती है. गौरतलब है कि 28 नवंबर को यूपी टीईटी की परिक्षा आयोजित होनी थी लेकिन एग्जाम से पहले ही पेपर लीक हो गया. इसकी वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.

UPYogi AdityanathUPTETSanjay Upadhyay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *