Aligarh Numaish: अलीगढ़ में पहली बार नुमाइश हेलीकॉप्टर से दिखाने की प्लानिंग, जानें कितना देना होगा शुल्क
Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में इस बार शहर को हेलीकॉप्टर से दिखाने की प्लानिंग चल रही है, अगर यह प्लानिंग सफल होती है, तो पहली बार नुमाइश ही नहीं, बल्कि पूरे अलीगढ़ शहर को आसमान से देख सकेंगे. फिलहाल, प्लानिंग और शुल्क को लेकर जल्द ही फैसला होगा.
हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे नुमाइश
इस बार हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ की नुमाइश और शहर को आसमान से देखने के लिए धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण देने वाले पायोनियर फ्लाइंग क्लब से बातचीत चल रही है, अगर बातचीत सफल रहती है तो नुमाइश पहली बार हेलीकॉप्टर से कम शुल्क में अलीगढ़ शहर और नुमाइश को देखा जा सकेगा.
अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां शुरू
आगामी 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नुमाइश परिसर को चार दिवारी में कैद किया जा रहा है. कृष्णांजलि और कोहिनूर मंच के पास में दो अलग-अलग फूड कोर्ट बनेंगे. प्रांगण में स्थित पक्की दुकानों के आवंटन भी शुरू होने वाले हैं. उद्योग मंडप में अलीगढ़ के प्रसिद्ध लिंक लॉक सहित अन्य कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे. नुमाइश में विभिन्न कार्यों के लिए लगातार ठेके उठाए जा रहे हैं.