Amu News : यूनिवर्सिटी सेंस मलेशिया से मास्टर डिग्री के साथ रिसर्च करेंगी साइमा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से बीएससी ऑनर्स करने वालीं साइमा खान आफरीदी अब मलेशिया के यूनिवर्सिटी सेंस मलेशिया से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ रिसर्च भी करेंगी। उन्हें यूनिवर्सिटी ने स्कालरशिप दी है, साइमा दुनिया की चयनित 12 विद्यार्थियों में से एक हैं। वह भारत से अकेली हैं। साइमा की तीन साल तक की पढ़ाई, खाना व रहने का सारा खर्च यूनिवर्सिटी उठाएगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड अलीगढ़ से सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद फरीद खान की छोटी बेटी साइमा ने वर्ष 2021 में एएमयू के वीमेंस कॉलेज से बीएससी ऑनर्स की डिग्री ली। महानगर के जमालपुर निवासी फरीद खान ने बताया कि साइमा को मलेशियन टेक्निकल कॉरपोरेशन प्रोग्राम स्कालरशिप के लिए चुना गया। स्कालरशिप के जरिये वह यूनिवर्सिटी सेंस मलेशिया में मास्टर डिग्री के साथ रिसर्च करेंगी। फरीद खान ने कहा कि दुनियाभर के 12 विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करने लिए चुना गया है, इसमें एक साइमा भी हैं, जो बहुत खुशी की बात है। दुनिया के लाखों लोगों ने इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था। भारत से करीब पांच हजार लोगों ने आवेदन किया था। इनमें एएमयू से साइमा का चयन होना अपने आप में बड़ी बात है। साइमा की उपलब्धि पर परिजन, रिश्तेदार व एएमयू बिरादरी में खुशी की लहर है। साइमा ने बताया कि उनका सपना पहले से ही विदेश में पढ़ाई करने का था। एक दिन किसी से मलेशियन टेक्निकल कारपोरेशन प्रोग्राम (एमटीसीपी) स्कालरशिप के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने आवेदन कर दिया। इसके बाद साक्षात्कार हुआ और 12 अक्तूबर को एमटीसीपी की तरफ से फोन आया कि आपको मास्टर डिग्री के लिए यूनिविर्सिटी सेंस मलेशिया के लिए चुन लिया गया है। यह सुनकर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिर उन्होंने अब्बू से बात की तो वो उन्हें मलेशिया भेजने के लिए राजी हो गए।