Aligarh News : दरोगा भर्ती में सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा भरती परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम हैकिंग सॉल्वर गैंग अलीगढ़ में सक्रिय था। एसटीएफ मेरठ-अलीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना समेत सात लोग फरार हैं। यह गैंग परीक्षा केंद्र के ठीक पीछे बने मकान में कमरा किराये पर लेकर स्कूल की कंप्यूटर लैब को हैक कर परीक्षा पास कराने का फर्जीवाड़ा कर रहा था। इनके ठिकाने से कंप्यूटर, इंटरनेट आदि उपकरण बरामद किए गए हैं। देर रात तीनों से पूछताछ की जा रही थी।

यूपी पुलिस की इन दिनों दरोगा व समकक्ष भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। सॉल्वर गैंग की शिकायतों पर एसटीएफ यूनिट सक्रिय है। मेरठ यूनिट को इनपुट मिला कि अलीगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर यह सॉल्वर गैंग सक्रिय है। इस इनपुट पर बृहस्पतिवार रात एसपी एसटीएफ ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से बात कर मेरठ यूनिट की टीम को यहां भेजा। यहां सीओ द्वितीय की अगुवाई में संयुक्त टीम ने सर्विलांस व मुखबिर की मदद से खैर बाईपास स्थित महर्षि गौतम इंटर कॉलेज के पीछे गायत्री विहार में राजवीर सिंह के मकान पर छापा मारा। इस मकान के ऊपरी हिस्से के कमरे में कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट राउटर आदि लगा हुआ था और एक तार स्कूल की कंप्यूटर लैब तक जा रहा था। इससे स्कूल की कंप्यूटर लैब को हैक करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम ने मौके से सुरक्षा विहार के दीपक उर्फ जीतू, मकान स्वामी राजवीर सिंह, एनएसईआईटी द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र इंचार्ज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर मुरादनगर कोटा के हिमांशु कुमार को हिरासत में लेकर बन्नादेवी थाने लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *