प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR के स्कूल-कॉलेज बंद, दफ्तरों के लिए भी नए निर्देश
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कई हफ्तों से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. इस पर लगाम लगाने के मकसद से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (CAQM) ने दिल्ली और NCR में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं. यानी अब CAQM के अगले आदेश तक छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी.
वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करने का निर्देश
CAQM ने एनसीआर में वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करने का भी निर्देश दिया है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि 21 नवंबर तक सभी प्राइवेट दफ्तरों में केवल 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जाए. आदेश में यह भी कहा गया है कि 21 नवंबर तक राजधानी दिल्ली में केवल जरूरी सामान की डिलीवरी से जुड़े ट्रकों को ही एंट्री दी जाए. डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं होगी.
भवन निर्माण और थर्मल पावर प्लांट के लिए नियम
CAQM ने स्कूल और कॉलेज बंद करने के अलावा भवन निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए हैं. इसके तहत 21 नवंबर तक इमारतों के निर्माण और तोड़फोड़ के काम को बैन कर दिया गया है. हालांकि, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, बस अड्डे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े निर्माण कार्यों पर ये बैन लागू नहीं होगा. राजधानी दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में बने 11 थर्मल पावर प्लांट में से सिर्फ 5 को ही चालू रखने का आदेश भी दिया गया है. बाकी सभी पावर प्लांट 30 नवंबर तक बंद रहेंगे.
AQI खतरनाक स्थिति में पहुंचा
दिवाली के बाद से ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अनियंत्रित हो गया है. पंजाब और हरियाणा में भी इस समय पराली भी जलाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया था. शनिवार को ये 437 था. शुक्रवार का AQI सबसे खराब था, तब ये 471 तक पहुंच गया था.
सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर दिल्ली के प्रदूषण के हालातों पर सुनवाई होगी. इससे पहले बीते 15 नवंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि प्रदूषण नियंत्रण करने वाली जितनी भी इकाइयां हैं, वे बताएं कि दिल्ली-एनसीआर में इसे कैसे नियंत्रण किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने यही सवाल दिल्ली सरकार से भी पूछा था जिसके जवाब में केजरीवाल सरकार ने कहा था कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. मीडिया से बातचीत में दिल्ली सरकार का ये भी कहना था कि वह वीकेंड में लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है.