पीएम मोदी 25 नवंबर को रखेंगे जेवर एयरपोर्ट की नींव, 500 मीटर में बन रहा पंडाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditaynath) 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की नींव रखने के लिए जेवर आ रहे हैं. जेवर के रोही गांव में भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भूमिपूजन और शिलान्यास के दौरान तकरीबन डेढ़ लाख लोगों के आने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए 7 साइट पर 10 पार्किंग बनाई जा रही है. साथ ही पार्किंग , लेवलिंग और सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजे PM मोदी जेवर आएंगे.
250 मीटर चौड़ा और 500 मीटर लंबा बना रहा पंडाल
‘जी न्यूज’ ने ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे वाटरप्रूफ पंडाल में करीब 40 हजार लोगों के बैठने और कार्यक्रम स्थल पर करीब लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. 250 मीटर चौड़ा और 500 मीटर लंबा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. बुलंदशहर-जेवर रोड पर रन्हैरा पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर सड़क किनारे पर शिलान्यास कार्यक्रम स्थल रखा गया है. दिल्ली की विज कंसर्ट कंपनी को पंडाल लगाने की जिम्मेदारी मिली है. कार्यक्रम स्थल पर करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं, जो दिन-रात पंडाल लगाने में जुटे हैं.