Indian Railways: दिवाली और छठ पर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, जल्दी से बुक करें टिकट
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2021) और छठ (Chhath Puja 2021) में कुछ ही हफ्तों का समय बचा हुआ है. ऐसे में दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोग अपने गृह जिलों में जाने प्लान बनाने लगे हैं. लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग होने के कारण लोग रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे हैं. वहीं, फेस्टिव सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ओर से फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को चलाने का ऐलान किया गया है.
फटाफट बुक करें टिकट
फेस्टिवल सीजनों में इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें यूपी और बिहार (UP-Bihar Special Train List) के बीच जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रख कर चलाई जा रही हैं. तो आप आज ही अपनी टिकट इन स्पेशल ट्रेनों में फटाफट से करा लें. उत्तर रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक सभी ट्रेनों का संचालन 25 अक्टूबर से ही शुरु हो गया है.
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें:
1. ट्रेन नंबर – 01677 ( गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन)
यह ट्रेन गया से वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.
इस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन चलाया जाएगा.
26 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को इस ट्रेन का संचालन होगा.
यह ट्रेन सुबह 07.00 बजे गया से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
2. ट्रेन नंबर – 09189 (बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
यह ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी.
इस ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर, 2021 से 28 नवंबर, 2021 के बीच होगा.
प्रत्येक रविवार और बुधवार को इस ट्रेन का संचालन होगा.
बान्द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
यह ट्रेन नई दिल्ली से गया के लिए चलाई जाएगी.
इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 2 दिन किया जाएगा.
ये ट्रेन 25 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से सुबह 8.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचेगी.
4. ट्रेन नंबर – 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
वापसी में आपको ट्रेन नंबर 09190 से यात्रा करनी होगी.
आप 28 अक्टूबर, 2021 से 29 नवंबर, 2021 तक इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे.
हफ्ते में सोमवार और बृहस्पतिवार दो दिन इस ट्रेन का संचालन होगा.
निजामुद्दीन से शाम 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
5. ट्रेन नंबर – 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
यह ट्रेन 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को चलाई जाएगी.
यह ट्रेन कोटा से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वापसी में आपको ट्रेन नंबर 09818 में सफर करना होगा.
यह ट्रेन 3 नवंबर, 6 नवंबर 12 नवंबर को संचालित होगी.
यह ट्रेन दानापुर से शाम 05.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी.
6. ट्रेन नंबर – 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन)
इस ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 तक होगा.
यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रात 7.25 पर निकलेगी और अगले दिन रात 10.20 पर सूबेदारगंज पहुंचेगी.
वापसी में आप ट्रेन नंबर 09192 से सफर करेंगे.
यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 26 नवंबर 2021 तक चलेगी.
इस ट्रेन का संचालन हर शुक्रवार को किया जाएगा.
सुबह 6 बजे सूबेदारगंज से चलेगी ओर अगले दिन दोपहर 11.55 पर बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी.