अलीगढ़ से ग्वालियर दबिश देने जा रहे तीन पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत, CM ने जताया दुख
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की एक प्राइवेट कार की टक्कर एम में एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में यूपी के तीन पुलिसकर्मियों और ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. दरअसल, यूपी पुलिस अलीगढ़ से ग्वालियर की ओर अपराधी की तलाश में दबिश देने जा रही थी. यह पुलिस बल अलीगढ़ के इगनार थाना से था
लोगों को मृत घोषित किया
आगरा-मुंबई हाइवे पर बानमोर औद्यौगिक क्षेत्र में सुबह यह घटना हुई. बानमोर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सभी की बॉडी को काटकर निकाला. पांच लोगों को ग्वालियर में ट्रामा सेंटर भेजा गया. वहां पर डॉक्टर्स ने तीन पुलिस कर्मियों और चालक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है.
मुरैना पुलिस ने अलीगढ़ में दी सूचना
बानमोर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुरैना पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी थी. मृतकों में एसआई मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार सहित चालक व एक आरक्षक शामिल हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरैना, मध्य प्रदेश में हुए इस सड़क दुर्घटना में प्रदेश पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को एमपी सरकार के अधिकारियों से समन्वय कर घायल पुलिसकर्मी के उपचार की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, यह भी कहा कि हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तक लाने की व्यवस्था कराएं. सभी प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह