Facebook, WhatsApp, Insta डाउन, साइबर अटैक या DNS में समस्या?
फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन हैं. 1.5 घंटे से से ज्यादा हो चुके हैं, फेसबुक की सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं. बताया जा रहा है कि एक बार फिर से डीएनएस इश्यू की वजह से सर्विसेज डाउन हुई हैं. इससे पहले भी फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रही हैं. फेसबुक के स्टेटमेंट से भी ये साफ नहीं है कि क्या हुआ है. कुछ लोग कह रहे हैं साइबर अटैक हा तो कुछ लोगों का कहना है कि डीएनएस इश्यू है… आइए समझते हैं… फेसबुक की तरफ से बयान आ गया है. कंपनी ने कहा है कि उन्हें पता है कि फेसबुक में लोगों को समस्या आ रही है और कंपनी इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
फेसबुक और दूसरी कंपनियों की वेबसाइट ठप पड़ने को लेकर अलग अलग साइबर एक्सपर्ट्स का राय अलग है. कुछ का मानना है कि इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है. हालांकि अभी जब तक कंपनी इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं करती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.