अमेरिका : PM Modi से मिलीं Kamala Harris भारत की जमकर की तारीफ

0

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बात हुई. इसके बाद एक संयुक्‍त बयान जारी किया गया. कमला हैरिस ने पीएम मोदी से कहा कि यूएस भारत सरकार की उस घोषणा का स्वागत करता है, जिसमें कहा गया है कि भारत जल्द ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का निर्यात फिर से शुरू करेगा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारत और अमेरिका को एक दूसरे का प्राकृतिक साझेदार बताया.

‘नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे संबंध’

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊचांइयों पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप दुनिया में कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें और आपका स्वागत करें इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं’.

Report: Gauri  Jakhetiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *