सीरिया की गद्दी के कई दावेदार, किसके पास होगी सत्ता की कमान

‘इस्लामी चरमपंथियों के आने से वे चिंतित हैं.’
एक सूत्र ने शनिवार शाम दोहा में जमा हुए अरब देशों के विदेश मंत्रियों की मनोदशा के बारे में यह बात कही थी. ये मंत्री इस बात पर चर्चा करने आए थे कि सीरिया कहीं अराजकता और खूनख़राबे के दौर में दाख़िल न हो जाए.
इसके कुछ घंटों में ही सत्ता पर कब्ज़ा करने के अभियान की अगुवाई करने वाले ताक़तवर इस्लामी ग्रुप ने एलान कर दिया था कि विद्रोहियों ने सीरियाई राजधानी पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) नेता अबू मोहम्मद अल जुलानी ने ‘दमिश्क पर कब्ज़े’ का विजयी एलान किया.
- गृहयुद्ध का अंत: 2011 में शुरू हुआ सीरियाई गृहयुद्ध 2024 के अंत में आधिकारिक तौर पर समाप्त हुआ।
- बशर अल-असद का शासन: बशर अल-असद का शासन, जो दशकों से सीरिया पर काबिज था, अंततः समाप्त हुआ।
- सत्ता परिवर्तन: विद्रोही समूहों ने सत्ता हासिल की और देश में एक नई सरकार का गठन किया गया।
- शरणार्थी संकट: युद्ध के कारण लाखों सीरियाई नागरिकों को देश छोड़कर पड़ोसी देशों और यूरोप में शरण लेनी पड़ी।
- मानवीय संकट: युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो गई।
- क्षेत्रीय प्रभाव: सीरियाई संकट ने पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र को अस्थिर बना दिया और कई देशों के बीच तनाव बढ़ गया।