CM Yogi ने दिया बड़ा तोहफा ,कानपुर आगरा में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

0

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. योगी सरकार ने आगरा में मेट्रो चलाने का फैसला कर लिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. बता दें, सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो की सवारी का आनंद उठा पाएंगे. इसके लिए UPMRC (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ) को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि योजना का पहला चरण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए.

सीएम योगी ने आज कानपुर और आगरा को बड़ी सौगात दी। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मेट्रो की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन का किया अनावरण। इस दौरान सीएम ने कहा की मेट्रो आज लोगों की पहली जरूरत बन गयी है।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. योगी सरकार ने आगरा में मेट्रो चलाने का फैसला कर लिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. बता दें, सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो की सवारी का आनंद उठा पाएंगे. इसके लिए UPMRC (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ) को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि योजना का पहला चरण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए.

सबसे कम समय में मेट्रो बनाने का लक्ष्य
प्रदेश की जनता को सुगम यातायात उपलब्‍ध कराने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है. लखनऊ में मेट्रो संचालन तो शुरू हो ही गया है. साथ ही कानपुर में भी बहुत जल्द मेट्रो रेल दौड़ने वाली है. दोनों शहरों के बाद अब योगी सरकार का प्लान है आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराना. वह भी अब तक के सबसे कम समय का रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्‍य के साथ. सीएम योगी मेट्रो के इस प्रोजेक्ट पर खुद नजर रख रहे हैं.

8 हजार करोड़ से ज्यादा का है प्रोजेक्ट
तय योजना के तहत पहले चरण में दिसम्‍बर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. आगरा मेट्रो की कुल लागत (सेंट्रल टैक्स सहित) 8379.62 करोड़ रुपये होगी. इसमें प‍हले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्‍शन तैयार किया जाएगा. इस सेक्‍शन में कुल 6 मेट्रो स्‍टेशन बनाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *