कांग्रेस का सीएम अमरिंदर सिंह को इशारा, सीएम पद छोड़ने के लिए कहा

0

Punjab Crises: आज पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. लेकिन बैठक से पहले बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सीएम पद छोड़ने के लिए कहा है. वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया है कि आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने से सीएम अमरिंदर नाराज हैं.

अमरिंदर ने फोन पर की सोनिया गांधी से बातचीत

सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले नाराज़ अमरिंदर सिंह ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी बातचीत है. सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया है. कैप्टन से नाराज चल रहे 40 विधायकों ने हाईकमान को चिट्ठी भेजकर बैठक बुलाने की मांग की थी.

अमरिंदर के भविष्य पर फैसला आज

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ आज आलाकमान के नियुक्त दो पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजदू रहेंगे. माना जा रहा है कि आज की कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये फैसला हो जाएगा कि अमरिंदर चुनाव तक पंजाब के सीएम बने रहेंगे या नहीं. इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि आगामी चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ में कांग्रेस भवन पहुंचे.

पार्टी में कोई कलह नहीं- परगट सिंह

कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि पार्टी में कोई कलह नहीं है. आज पार्टी की पॉलिसी पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. वहीं, विधायक राज कुमार वेरका ने कहा है कि बैठक में आलाकमान का लिया गया फैसला सबको मान्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *