अलीगढ़ में 20 कोचिंग, अल्ट्रासाउंड सेंटर, हॉस्पिटल और दुकानें सील:बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई करने पहुंची ADA की टीम
दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन युवाओं की मौत के बाद अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की नींद टूटी है। 30 जुलाई को एडीए ने यहां बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल समेत 20 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया।
सरकार ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को पार्किंग की बजाय बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रही दूसरी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी प्राधिकरणों से तीन दिन में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की गई है। इसके बाद एडीए ने शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीए सचिव दीपाली भार्गव ने बताया कि प्रवर्तन विभाग की चार अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की है।
इसमें अधिशासी अभियंता आरके सिंह के नेतृत्व में अनिल सिंह की टीम ने थाना क्वार्सी क्षेत्र में पांच बेसमेंट और गांधीपार्क क्षेत्र में एक निर्माण को सील किया है। एडीए सचिव दीपाली भार्गव के नेतृत्व में एई वेदप्रकाश ने थाना सासनीगेट में छह बेसमेंट और सहायक नगर नियोजक प्रीति सागर के नेतृत्व में अवर अभियंता मनोज शर्मा ने सिविल लाइंस में चार बेसमेंट सील किए हैं। ओएसडी अतुल आनंद ने अवर अभियंता मोहम्मद यासीन के साथ थाना बन्नादेवी क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित चार प्रतिष्ठानों को सील किया है। उन्होंने कहा कि मानकों के विरुद्ध बेसमेंट में कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा।