अलीगढ़- राजा महेंद्र प्रताप सिंह अमर रहें के नारे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ में अपने भाषण को खत्म किया। उनके संबोधन से साफ था कि चुनाव की खुशबू अब फिजा में महकने लगी है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अजय सिंह यादव “व्यथित ” ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के परिवारीजनों को राजा साहब के नाम पर बन रही यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया और निमंत्रण का प्रचार-प्रसार अख़बारों से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया लेकिन कार्यक्रम में पहुँचने पर मंच पर जगह तक नहीं दी गई। तो क्या अब भले ही राजा साहब के परिवार के लोग उस निमंत्रण पत्र को ही भारी सम्मान मानकर चुप बैठ जायें लेकिन क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठने वाली क्योंकि यो अपमान है और इसका बदला समाज आने वाले चुनावों में ज़रूर लेगा और दूसरी तरफ़ हाल ही में आदरणीय कल्याण सिंह जी के देहावसान के बाद स्वयं बाबूजी के पुत्र राजू भैया ने योगी जी को उनका बड़ा पुत्र बताया था और भाजपा मोदी जी सहित बाबूजी के देह पर वोटबैंक की राजनीति कर रही थी आज उन्हीं बाबूजी को पुत्र को मंच से नदारद देखा गया यानि नीचे दीर्घा में खड़े नज़र आये। लोध समाज के नेता उनके प्रतिनिधि को नीचे देखकर यकीनन लोध समाज ने जान लिया होगा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है ।ये नई बात नहीं है कि जब भाजपा ने यूज़ एंड थ्रो की पॉलिसी अपनाई हो भाजपा का यही चरित्र है यही शैली है ।