RR vs RCB: राजस्थान-बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, सेमीफाइनल में कौन बनाएगा जगह?

0

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. जो टीम यहां हारेगी उनका सफर यही खत्म हो जाएगा. तो वहीं, जो टीम जीतेगी वे सेमीफाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. इस मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 31 बार आमने सामने आई है. इन 31 मुकाबलों में 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी है. वहीं, 13 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम जीती है. 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. आरसीबी ने अपने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. एक समय था जब वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थे. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 5 मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है. उन्होंने लगातार 4 मैच गंवाए हैं. जबकि 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था.

हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में से जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर क्वालीफायर 2 खेलने के लिए आएगी. अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतती है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *