अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन आज, झूले, सर्कस, अमरनाथ व वैष्णो देवी मंदिर के माडल करेंगे आकर्षित

0

राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का उद्घाटन एक फरवरी को होगा। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी व नए डीएम शुभारंभ करेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान अति विशिष्ट अतिथि होंगे। मंडलायुक्त की अध्यक्षता करेंगे। 26 फरवरी को नुमाइश का समापन होगा। नुमाइश प्रशासन ने बुधवार रात तक कई तिथियों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिए हैं।

बुधवार की शाम तक नुमाइश के बेहतर आयोजन के लिए खामियों की दुरुस्त करने के प्रयास किए गए। लगभग तैयारी पूर्ण हो गई हैं। आयोजन स्थल उद्घाटन के लिए तैयार है। कई दुकानें अभी खाली हैं। झूले, सर्कस, अमरनाथ व वैष्णो देवी मंदर के माडल समेत अन्य तैयार हो चुके हैं। एक फरवरी को उद्घाटन कार्यक्रम होने के बाद तीन, चार व पांच फरवरी के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं। छह को प्रह्लाद नाइट, सात को हेमंत बृजवासी नाइट, नौ को मुशायरा, 10 को स्वाति मिश्रा की भजन संध्या, 11 को वरुण जैन नाइट का आयोजन किया जाएगा। 13 को महक चहल व मरियम

 

 

जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और नए बेएम विशाख जी. करेंगे उबटन, वेसिक शिक्षा मंत्री संदीप व राज्य मंत्री अनुप प्रधान होंगे विशिष्ट अतिथि

जकारिया को डांसिंग नाइट, 14 को शब्बीर कुमार नाइट, 17 की प्रांजल दहिया की हरियाणवी नाइट, 18 को बालीवुड फीमेल सिंगर ममता शर्मा नाइट और 20 फरवरी की मशहूर गायक बी. प्राक की पंजाबी नाइट का आयोजन निर्धारित कर लिया गया है।

जासं, अलीगढ़ गुरुवार से शुरू हो रही राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी में जाने वाले एएमयू के छत्रों के लिए प्राक्टर कार्यालय ने गाइडलाइन जारी की है। छात्रों से कहा गया है कि रात 10 बजे बाद वे नुमाइश नहीं देखेंगे। प्रदर्शनी देखते समय विश्वविद्यालय से जारी पहचान पत्र अपने साथ सखें। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली के अनुसार प्रदर्शनी मैदान में स्थित प्राक्टोरियल शिबिर प्रतिदिन रात

नुमाइश में प्रतिबंधित पालीथिन के उपयोग पर रोक जाएँ, अलीगढ़: एक फरवरी से नुमाइश शुरू हो रही है। इसमें

तमाम दुकाने व स्टाल लगते है। इन पर उत्पादों की बिक्री होती है। उत्पाद को ले जाने के लिए दुकानदार प्रतिबंधित पाली चिन का उपयोग न करें, इसके लिए प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश दिए है। नुमाइश को ईको-फ्रेंडली कराने पर कार्ययोजना तैयार की है। प्रतिबंधित पालीथिन के विरुद्ध अभिवान भी चलेगा। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि दुकानदारों से कहा गया है कि वे प्रतिबंधित पालीधिन का उपयोग न करें। कपड़े या कागज के पैले का उपयोग कर आयोजन को ईको-फ्रेंडली बनाए। 75 माइक्रोन से कम मोटाई के पालीथिन के उपयोग ही नहीं बल्कि इसके निर्माण पर भी प्रतिबंध है। इससे अधिक माइक्रोन की

पालीधिन का उपयोग कर सकते है। परिसर में गंदगी फैलाने से कचे। नगर निगम की सफाई टीमें भी सक्रिय रहेगी।

अलीगढ़ जागरण

रात 10 बजे के बाद नुमाइश नहीं देख पाएंगे एएमयू छात्र, गाइडलाइन जारी

10 बजे बंद हो जाएगा। छात्रों को शिविर बंद होने के बाद प्रदर्शनी मैदान छोड़ने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर छात्रों की मदद करने में असमर्थ होगा। कृष्णांजलि, कोहिनूर और मुक्ताकाश मंच में कार्यक्रमों में भाग लेने वाले एएमयू छात्रों से अनुरोध है कि वे खुद को विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आरक्षित क्षेत्रों तक सीमित रखें। प्रदर्शनी मैदान में जाते

समय यातायात नियमों का पालन करें। प्रदर्शनी मैदन में चलते समय एक दूसरे का हाथ नहीं पकड़ें। छात्रों को ड्यूटी पर तैनात पुलिस ब प्राक्टोरियल टीम का सहयोग करना चाहिए। छात्रों को थिएटर, झूले, नौटंकी, वैरायटी शे, लालताल और हुल्लड़ बाजार से दूर रहने के लिए कहा गया है। प्राक्टर ने कहा है कि गरिमा, गंभीरता और शलीनता एएमयू छात्रों को विरासत है और

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *