GT vs MI : मुंबई के सामने गुजरात की चुनौती , आज शाम को है मुकाबला
GT vs MI Possible Playing11: IPL में आज (25 अप्रैल) हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के सामने होंगे. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के NarendMOdi स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है, ऐसे में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगी.
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी चैंपियन की तरह खेल रही है. इस सीजन के 6 में से 4 मुकाबले जीतकर यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. उधर, पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस तीन जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी में मजबूत नजर आ रही है और गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी लाजवाब है
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकिन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला.
मुंबई इंडियंस (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकिन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: जेसन बेहरनडॉर्फ/नेहल वढेरा.