Lsg vs Pbks : लखनऊ सुपर जाइंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती आज शाम मुकाबला कौंन किस पर भारी ?
आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले हैं। आज का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, जबकि आज का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। लखनऊ और पंजाब के बीच का मैच शाम साढ़े सात बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया था, लेकिन पिछले दोनों मुकाबलों में पंजाब की जीत की गाड़ी पटरी से उतर गई है। पंजाब की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज कर वापसी करनी पर होगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीती है। ऐसे में आज लखनऊ की नजर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी।
आज शाम के मुकाबले से पहले बात करें पिच की तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा पहुंचाती है। इस पिच पर खेले गए पिछले दो मुकाबले इसी तरह के नजर आए हैं। यहां पर पहला मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच हुआ था। इस मैच में लखनऊ ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए और जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। जबकि दूसरे मैच में इस मैदान पर लखनऊ और हैदराबाद की टक्कर हुई जहां हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर सिर्फ 121 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में लखनऊ ने 5 विकेट गंवाने के बाद 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कुल मिलाकर इस पिच पर बल्लेबाज हो या गेंदबाज, दोनों को सही स्थिति का फायदा उठाना होगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करना पसंद करेगी।