Exit Poll Results 2022: एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी में फिर खिलने जा रहा ‘कमल’

0

नई दिल्‍ली : 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्‍न होने के साथ ही लोगों की नजर अब 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिक गई है. चुनाव में इस बार सत्‍तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.Exit  Poll 2022 के अनुमान के अनुसार, बीजेपी यूपी में जीत दर्ज करने जा रही है.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सामने आए तीन शुरुआती एक्ज़िट पोल के नतीजे मिल गए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 200 से ज़्यादा सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. एक्ज़िट पोल के अनुमानों के अनूसार, भगवा पार्टी अपने सहयोगियों के साथ आसानी से बहुमत के लिए जरूरी 202 सीटों के आंकड़े तक पहुंचती दिख रही है.

एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. कांग्रेस को केवल 2 से 6 सीटों और बसपा को 5 से 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा. समाजवादी पार्टी को 150 से 165 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल्‍स में लगाया गया है. NewsX-Polstrat के एक्जिट पोल में BJP+ (बीजेपी और सहयोगी पार्टियों) को 211 से 225 सीटें मिलती बताई गईं हैं, कांग्रेस को चार से छह और बसपा को 14 से 24 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. रिपब्लिक टीवी के एक्जिट पोल में बीजेपी+ के खाते में 240, समाजवादी पार्टी + के खाते में 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस के पक्ष में चार और बसपा के पक्ष में 17 सीटें जाने का अनुमान है. एक्जिट पोल्‍स के परिणामों को यदि सही मानें तो प्रियंका गांधी का ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा कांग्रेस पार्टी के लिए सीटों के लिहाज से कोइ खास फायदा देता नजर नहीं आ रहा. पोल ऑफ एक्जिट पोल्‍स (तीनों एजेंसियों के एक्जिट पोल का औसत) के अनुसार, बीजेपी और  सहयोगी पार्टी 232 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही हैं, कांग्रेस को 4 और बसपा को 17 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 150 सीटों हासिल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *