नाम वापसी से पहले विनय का नामांकन खारिज, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिकारिक सूचना
चुनावी चर्चा – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। अलीगढ़ जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस, आप, जन सत्तादल लोकतांत्रिक, मौलिक अधिकार पार्टी समेत कुल 20 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। इन सभी प्रत्याशियों के नामांकनों की जांच में कमियां मिली हैं। साथ ही अलीगढ़ जनपद की शहर सीट से भाजपा के बागी के रूप में नामांकन करने वाले विनय वाष्र्णेय का नामांकन नाम वापसी से पहले खारिज हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर इसकी अधिकारिक सूचना आ गई है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिले में सभी सातों सीटों से विभिन्न कारणों से नामांकन खारिज किए गए हैं, जिनमें जिले की बरौली सीट से सर्वाधिक नामांकन खारिज हुए हैं। यहां बता दें कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार अब 27 जनवरी को नामांकन वापसी की तारीख नियत है। उसी दिन जो भी प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेगा, उस दिन नाम वापस ले सकेगा। इसके बाद सभी तय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी कर अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।