UP: निकाह से पहले दूल्हे ने मांगे ₹10 लाख, दुल्हन के परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक विवाह समारोह में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक बैंकट हॉल में एक दूल्हे की जमकर पिटाई हो रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये वायरल वीडियो 12 दिसंबर का है. बता दें कि दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो अब चर्चाओं का विषय बन गया है.

अहम बिंदु

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अनस नामक शख्स ने बताया कि उनकी बहन तय्यबा की शादी आगरा के मुजम्मिल हुसैन से होनी थी. आरोप है कि खाना खाने के बाद दूल्हे मुजम्मिल हुसैन और उसके पिता महमूद हुसैन ने निकाह से पहले 10 लाख रुपये नकद की मांग की और बिना पैसे लिए निकाह करने से मना कर दिया.

शिकायतकर्ता के अनुसार, वो पहले ही 3 लाख रुपये नकद और करीब एक लाख रुपये की डायमंड रिंग दे चुके थे. आरोप है कि दुल्हन के परिवार को यह भी पता चला कि दूल्हा मुजम्मिल की उसका परिवार पहले भी कई शादियां करवा चुका है और तय्यबा के साथ धोखा देकर शादी करवाई जा रही थी.

शादी करने आए दूल्हे की ये बात जैसे ही दुल्हन पक्ष को पता चली तो वे भड़क गए और उन्होंने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी. खबर है कि दूल्हे की पिटाई होती देख बाराती भी मौके से फरार हो गए. इस हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

दूल्हे के खिलाफ दर्ज हुआ केस

दुल्हन के भाई की शिकायत पर आरोपी मुजम्मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दूल्हे की पिटाई की घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *