Aligarh News : मलिन बस्तियों में उड़ान-यू0पी0 कार्यक्रम का डोरी नगर से हुआ आगाज़
मलिन बस्तियों में पैदल घूमे नगर आयुक्त- पब्लिक से किया संवाद-जनहित योजनाओं के बारे में दी जानकारी- मलिन बस्तियों में कैंप लगने से 2 दिन पूर्व चलाएगा विशेष स्वच्छता अभियान-दिए निर्देश- डोरी नगर क्षेत्र की सड़क निर्माण, साफ सफाई पेयजल व सीवर संबंधी समस्याओं को सुना-समाधान के दिये निर्देश
शासन की जनहित योजनाओं का लाभ मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम और यूनिसेफ की सार्थक पहल लाई रंग- कैंप में अनेकों लोगों ने जनहित योजनाओं के बारे में ली जानकारी
नगर निगम व यूनिसेफ के सहयोग से विभागों ने लगाए जनहित योजनाओं के कैम्प- नगर आयुक्त ने अभियान के तहत चयनित 15 मलिन बस्तियों में शासन की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को इस अभियान में बढ़चढ़ का प्रतिभाग करने की अपील
नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त की मौजूदगी में अभियान का हुआ भव्य आगाज़
6 दिसम्बर से 02 फरवरी, 2022 का चलेगा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शासन द्वारा नगरीय क्षेत्र के मलिन बस्तिओं में उडा़न-यू0पी0 कार्यक्रम का सोमवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त परियोजना अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता मनोज कुमार प्रभात सहित स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में शासन की जनहित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ डोरी नगर क्षेत्र से आगाज़ हुआ।
डोरी नगर क्षेत्र में उड़ान यूपी कार्यक्रम के तहत नगर निगम और यूनिसेफ के सहयोग से शासन की जनहित योजनाओं का लाभ मलिन बस्ती में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए कैंप में स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग डूडा विभाग जिला पूर्ति विभाग नगर निगम समाज कल्याण विभाग ने अपने-अपने विभाग में संचालित शासन स्तर की जनहित योजनाओं के बारे में डोरी नगर क्षेत्रवासियों को बताया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन, महिलाओं को परिवार नियोजन टीकाकरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान जैसी योजनाओं के बारे में बताया गया। कैंप में नगर निगम और डूडा विभाग द्वारा पीएम स्ट्रीट बेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि), पथ विक्रेता रेडी फेरी वालों को योजना अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने व अपना खुद का रोजगार शुरू करने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बी0ओ0सी0डब्लू0 का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधी जानकारी दी गई।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने उड़ान यूपी कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में सभी विभागों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने और शासन की जनहित योजनाओं का लाभ चयनित 15 मलिन बस्ती के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा उडा़न यू0पी0 कार्यक्रम के मूल उद्देश्य मलिन बस्तिओं में स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वर्धक वातावरण एवं परिवेश का निर्माण करने तथा महिलाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उनके जीवन स्तर उन्नयन,क्षमतासंवर्धन एवं आत्मनिर्भता हेतु मल्टीसेक्टोरल योजनाओं के प्रति जागरूक कर से लाभांन्वित कराने एवं मुख्य धाराओं से जोड़ने एवं शहरी मलिन बस्ती के अन्तिम पात्र परिवार तक शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाने का है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा ‘‘उडा़न यू0पी0‘‘ प्रदेश सरकार का बेहद महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के तहत नगर निगम का प्रयास अपने पार्षद व पब्लिक के सहयोग से मलिन बस्तियों में ज्यादा से ज्यादा शासन की जनहित योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुॅचने का रहेगा।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि 6 दिसम्बर से 2 फरवरी, 2022 तक अभियान महानगर की 15 मलिन बस्ती में चलाया जायेगा। उन्होनें बताया कि दिनांक 6 दिसम्बर को डोरी नगर, 8 दिसम्बर को नगला मसानी, 15 दिसम्बर को हनुमानपुरी बाल्मीकि बस्ती, 18 दिसम्बर को भगवान नगर, 22 दिसम्बर को बिहारी नगर, 29 दिसम्बर को सराय गढ़ी, 01 जनवरी को लड़िया, 5 जनवरी को सोनपालन नगर, 12 जनवरी को रामनगर, 15 जनवरी को चूहरपुर, 19 जनवरी को लक्ष्मपुर, 22 जनवरी को आलमबाग भमोला, 25 जनवरी को नगला मानसिंह, 29 जनवरी को जलालपुर गड़िया, 02 फरवरी, को मंजूरगढ़ी में अभियान चलाया जायेगा
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित कराने मे विज्ञान फाउंडेशन लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रयास सराहनीय रहा।
पहले दिन कैम्प में 60 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 22 आवेदन किए गए, स्वयं सहायता समूह गठन के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए, 14 गर्भवती महिलाओं को आर आई टीका लगाए गए साथ ही 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पूर्ति विभाग से संबंधित राशन कार्ड बनवाने हेतु 3 आवेदन एवं राशन कार्ड में यूनिट संशोधन हेतु 18 आवेदन ऑनलाइन किए गए तथा पीएम स्वनिधि योजना के 8 प्रार्थना पत्र ऑनलाइन भरे गए।
उड़ान यूपी कार्यक्रम के पहले दिन डोरी नगर क्षेत्र में नगर निगम से पार्षद प्रतिनिधि,अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता मनोज कुमार कर अधीक्षक राजेश कुमार राजेश जैन नाज़िर संजय सक्सेना मीडिया सहायक एहसान रब स्टेनो देश दीपक, डूडा विभाग से परियोजना अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा एलडीएम अनिल सिंह स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डॉ एम के माथुर यूनिसेफ से हैदर रज़ा नक़वी, शादाब अहमद आरिफ़ अली, विज्ञान फाउंडेशन संस्था से अरुण शर्मा, अभिषेक सक्सैना, श्रम विभाग से विनोद कुमार आदि मौजूद रहे ।