UPTET पेपर लीक मामले में CM योगी सख्त-जब्त होगी संपत्ति, लगेगा गैंगस्टर एक्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर UPTET के अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया की सरकार उन्हें फिर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सुविधाएं देगी और दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
बता दें कि इस मामले में अब तक प्रयागराज के तीन थाना क्षेत्रों जार्जटाउन, झूंसी और नैनी से सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल एसटीएफ इस मामले की जांच में जुटी है.
UPTET पेपर लीक मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.’
इतना ही नहीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए यूपी परिवहन निगम के द्वारा निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी.
UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।
किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021