यूपी TET पेपर लीक परीक्षा रद्द अगले महीने होगी परीक्षा

0

लाखों सपने धूमिल,मेहनत को मटियामेट।
यूपी TET पेपर लीक,परीक्षा रद्द।अब अगले महीने होगी।जाहिर है बिना सिस्टम के आदमी के ये संभव नहीं।

पिछली बार शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच करते हुए एक IPS के हाथ ‘ऊपर’ तक पहुंच गए थे, ट्रांसफर ऐसा हुआ कि आज तक तैनाती नहीं मिली।इस बार क्या होगा?

सोचिए आप जाड़े की रात यात्रा करके परीक्षा देने पहुंचे और सेंटर पर पहुंचने पर पता चले कि पेपर लीक हो गया और रद्द कर दिया गया.
आज 21 लाख अभ्यर्थी TET की परीक्षा देने वाले थे लेकिन पारदर्शी परीक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार का पर्चा लीक हो गया.
#UPTET

पेपर लीक की आशंका के चलते स्थगित हुई यूपी टीईटी परीक्षा |
– परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया.
– यूपी STF मामले की जांच कर रही है.
– परीक्षा 1 महीने बाद कराई जा सकती है.
#UPTET #UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *