भाई मुलायम की सालगिरह पर फट पड़ा शिवपाल का कलेजा: हम सीएम बन सकते थे, लेकिन नेता जी को दिल्ली से बुलाकर सीएम बनाया
इटावा: सपा (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन पर इटावा में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने दंगल और कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो 2019 में ही कहा था कि चलो हम ही झुक जाएंगे. आज दो साल हो गए लेकिन कोई बात नहीं बनी. शिवपाल यादव का कहना है कि उन्होंने सोचा था यह दंगल ऐतिहासिक होगा, लेकिन नहीं हुआ.
शिवपाल सीएम बन सकते थे लेकिन मुलायम को आगे बढ़ाया
शिवपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हमने हमेशा त्याग किया है. हम चाहते तो 2003 में मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन, मैंने नेताजी को दिल्ली से बुलाकर सीएम बनाया था. दूसरी पार्टियों के 40 विधायक एक किये थे. उस समय 25 विधायक बीजेपी के हमारे साथ थे. उस समय सपा के 143 विधायक हमारे साथ थे. अजीत सिंह कल्याण सिंह हमारे साथ थे. हम सीएम बन सकते थे.
‘2012 की सरकार शिवपाल यादव के कारण बनी’
जब सीएम मायावती थीं तब कितना अत्याचार हो रहा था. हम नेता विपक्ष थे. हमने उनका कितना विरोध किया था. तब कितना आंदोलन करना पड़ा था. हमारी पार्टी की महिलाओं और लोगों ने बहुत संघर्ष किया था. जब लाठी चलती थीं, तब महिलाएं आगे आ जाती थीं. हम लोगों के संघर्ष के कारण 2012 की सरकार बनी थी.
अभी भी सरकार बनाना चाहते हैं, कोशिशों के बाद भी नहीं मान रही सपा
हम चाहते हैं फिर से सरकार बने. हम तो सरकार बनाने के लिए लागातर दो साल से कोशिश कर रहे हैं. हमने तो यहां तक कहा कि हमारे साथ जो जीतने वाले लोग हैं, उनका सर्वे करवाकर गठबंधन कर लो. चाहे विलय कर लो.