‘आप टीकाकरण के चैंपियन हैं’, हिमाचल में 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिलने पर बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां हर लाभार्थी को कोरोना टीके की कम-से-कम एक खुराक लग गई है। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को ‘चैंपियन’ बताया।
इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी ने राज्य की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि एक टीम के तौर पर काम करने के परिणामस्वरूप यह मुकाम हासिल हो सका है। पीएम मोदी ने कहा, ‘सदी में एक बार फैलने वाली ऐसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ अपनी पूरी पात्र आबादी को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी है बल्कि दूसरी खुराक के मामले में भी वह लगभग एक तिहाई आबादी को टीका लगा चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की इस सफलता ने देश का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है और आत्मनिर्भर होना कितना जरूरी है, यह भी याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास और आत्मनिर्भरता का ही परिणाम है कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है।