सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर शहीद, पत्नी और बच्चे समेत 6 की मौत l

0

Security Forces Convoy Attacked In Manipur’s Churachandpur District Officer Family Death: मणिपुर में भारतीय सेना की टुकड़ी पर आतंकवादी हमले की खबर (Terrorists Attack on Army Contingent in Manipur) सामने आ रही है। खबर है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर आईईडी से हमला किया है। ऑल इंडिया रेडियो की वेबसाइट के मुताबिक हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई। इसके अलावा ड्राइवर व दो जवान भी शहीद हुए हैं। जबकि असम राइफल्स के कई जवान जख्मी हुए हैं।

पूरे इलाके को सेना ने घेरा, तलाशी अभियान शुरू (Terrorists Attack on Army Contingent in Manipur)

जिस समय काफिले पर  हमला किया गया, तब काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया टीम के सदस्य और असम राइफल्स यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Col Viplap Tripathi) व उनके परिवार वाले शामिल थे। वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है। चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन के सेहकेन गांव में यह हमला हुआ है। सेहकेन जिला मुख्यालय चुराचंदपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर बेहियांग क्षेत्र में एक सीमावर्ती गांव है।
हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि 1978 में बिश्वेसर सिंह ने मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Manipur Extremist Outfit) का गठन किया गया था। यह आतंकी संगठन स्वतंत्र मणिपुर की मांग करता रहा है, भारत सरकार ने इसे  आतंकी संगठन घोषित किया है। मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पहले भी कई बार धोखे से भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले करता रहा है। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *