अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में हुंकार भरेंगे अमित शाह, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

0

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ भी जाएंगे. यहां शाह एक राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव  (akhilesh Yadav) भी आज यूपी के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में होंगे.

आजमगढ़-बस्ती दौरे पर अमित शाह

शाह अपने कार्यक्रमों के तहत शनिवार को वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल भवन में सुबह सवा दस बजे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाह बस्ती जिले के शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कॉलेज, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ और जनसभा का संबोधन है.

अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे अमित शाह
वाराणसी में सुबह 10 बजे से पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन शुरू होगा, जिसका शुभारंभ अमित शाह करेंगे. सीएम योगी भी राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे. राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद शाह बस्ती और आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये है पूरा मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर एपीएनपीजी कालेज में बने हेलीपैड पर 3.10 बजे लैंड करेगा. फिर 3 बजकर 15 मिनट पर गृहमंत्री शहीद सत्यवान स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे. 3.40 बजे किसान पीजी कालेज के मैदान में पहुंचेंगे जहां पर वह जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 4.40 बजे हैलीकाप्टर से गृहमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *