Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव ने किया परेशान, फिर बढ़े तेल के रेट

0

Petrol Diesel Price Today  2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार (27 अक्टूबर) के लिए पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. तेल के दाम में दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ोतरी हुई है. देश में पेट्रोल अब 120 रुपये के पार चला गया है, वहीं डीजल 111 रुपये के ऊपर बिक रहा है. आज यानी बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की.

दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है. मुंबई पेट्रोल 113.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.75 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 20 वीं बार कीमतों में इजाफा हुआ हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी में पेट्रोल के दाम 105.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं. तेल कंपनियों द्वारा इस कटौती के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.

 

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स

पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *