Aryan Khan Case : आर्यन खान जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल, बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

0

मुंबई: 

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन  की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. आर्यन को सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. फिलहाल आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आर्यन समेत 20 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया था कि हाईकोर्ट ने 21 अक्टूबर को कहा कि वह आर्यन खान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. उन्होंने कहा, “हमने कोर्ट से आग्रह किया था कि मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होनी चाहिए, लेकिन अदालत ने इससे इनकार कर दिया.” इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पेश नहीं हुई.

ता दें कि एनसीबी ने पिछले हफ्ते अनन्या से दो दिन पूछताछ की थी और उन्हें सोमवार को फिर बुलाया गया था. वहीं, मुंबई ड्रग्स मामले में पैसों के लेनदेन के आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने रविवार को एक हलफनामे में और फिर पत्रकारों के सामने दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और कुछ अन्य लोगों ने मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन मामला 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था.सैल ने दावा किया कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे.

1:45 PM प्रभाकर सेल को नहीं जानते : आर्यन खान की तरफ से एफिडेविट
आर्यन  खान की तरफ से हाईकोर्ट में दिए गए एफिडेविट में यह भी कहा गया है कि वो प्रभाकर सेल को नहीं जानता न उसका कोई लिंक है. अभी हाल में जो आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं, उनका मुझ से कोई लेना-देना नहीं है. ये NCB के अधिकारियों और राजनीतिक लोगों के बीच का मामला है. मैंने NCB के अधिकारियों पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है.

1:36 PM आर्यन खान की तरफ से कोर्ट में एफिडेविड फाइल किया गया है,जिसमें कहा गया है कि उनकी तरफ से एनसीबी अधिकरियों के साथ कोई डील नहीं हुई, ये सब पोलिटिकल लोगों और एनसीबी के बीच का मामला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *