Breking News : दिल्ली से दबोचा गया एक आतंकी, दिवाली पर दहलाने की चल रही थी साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के पॉश इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर अशरफ नाम का यह आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में यह भारतीय नागरिक के फर्जी आईडी के सहारे रह रहा था। इस आतंकी के पास से पुलिस को एके 47 रायफल और हैंड ग्रेनेड मिला है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है।
आतंकी अशरफ अली ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिया था। यह दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था। अशरफ लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क इलाके में रह रहा था। वह हमले के लिए सही मौके और अपने आकाओं के ग्रीन सिग्नल के इंतजार में था। आतंकी साजिश किस कदर फुल प्रूफ थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अशरफ ने दिल्ली में लक्ष्मी नगर के अलावा अपने तीन ठिकाने बना लिए थे।
उसने भारतीय आईडी कार्ड बनाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। त्योहारों से पहले यह दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दी जा रही है। इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था।
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह