डेंगू प्रभावित मरीजों से मिले राष्ट्रीय वंचित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जादौन, लिया जायजा
अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के कई शहर डेंगू और वायरल फीवर की जबरदस्त चपेट में आ गए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए की राष्ट्रीय वंचित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह जादौन ने कोल विधानसभा क्षेत्र के गांव जल्लूपुर सीहोर का दौरा किया और स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत कर समुचित उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।
राष्ट्रीय वंचित पार्टी की टीम अपने युवा साथियों के साथ गांव जल्लूपुर सीहोर में पहुंची और डेंगू से जो पीड़ितों की मृत्यु हुई है उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को अवगत कराया गांव जल्लूपुर सीहोर की दशा बहुत खराब है, जल्द गांव में छिड़काव व दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। अब तक कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं वही सीएमओ आनंद उपाध्याय का कहना है गांव में टीम दौरा कर रही है फॉकिंग व दवाई का छिड़काव गांव में करा दिया है गांव में जनता के लिए हर संभव मदद की जा रही है राष्ट्रीय वंचित पार्टी कि टीम गांव गांव जाकर जगाएगी अलख लोगो को करेगी जागरूक जिसमे प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह जादौन, महिला प्रदेश अध्यक्ष पति प्रदीप चौहान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पति बॉबी बघेल युवा मोर्चा जिला मंत्री श्याम कुमार शर्मा मनोज चौहान सनी ठाकुर अनंत गिरी सुनील कुमार अमित कुमार धीरज शर्मा बबलू कुमार सोरन लाल शर्मा आदि लोग शामिल रहे।