लखीमपुर हिंसा: प्रियंका ने दिखाई गांधीगिरी, पुलिस हिरासत में लगाई झाड़ू

0

सीतापुर. लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रियंका संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने जा रही थीं. प्रियका गांधी जिनको सीतापुर में हिरासत में लिया गया है, वह सोमवार को PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाकार संदेश देती दिखीं. बताया जा रहा है कि हिरासत के बाद प्रियंका गांधी ने उपवास शुरू कर दिया. उनकी एक ही मांग है कि किसानों से मिले बिना नहीं जाऊंगी. फिलहाल प्रियंका का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार तड़के मौके पर जा रहीं प्रियंका गांधी को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ सोमवार शाम से ही जांच अपने हाथ में ले लेगी. उधर पुलिस ने हिंसा के बाद वायरल वीडियो से 24 लोगों की शिनाख्त की है. साथ ही पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *