Excellence Classes में महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया गया शत-शत नमन।
अलीगढ़– रामघाट रोड स्थित एक्सीलेंस क्लासेस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। देश की आजादी के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 118वीं जयंती पर नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत में एक्सीलेंस स्कूल की डायरेक्टर प्रिशा अग्रवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। बाद में एक्सीलेंस क्लासेस के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने कहा कि भारत की आजादी के अग्रदूत व राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी जिन्होंने हमेशा स्वदेशी विचारधारा को जनमानस तक पहुँचाने का कार्य किया है, उन्हें देश हमेशा याद रखेगा। वही सादगी से भरपूर जीवन को ही अपना पर्याय मानने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी से भी हमे बहुत कुछ सीखना चाहिए। जिन्होंने बेहद सादगी से अपने जीवन व्यतीत किया और देश के लिए हमेशा आगे रहे।
वही एक्सीलेंस के डायरेक्टर रोहित अग्रवाल दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके संघर्षों और जीवनशैली से सीखने की बात बताई और कहा कि आज देश जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय इन दोनों महापुरुषों को जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन पांडे, भाजपा नेता राम अवतार शर्मा, रोटेरियन राम बंसल, संक्षिप्त कुशवा, मनोज शर्मा, राशि, छाया काव्या पूजा आदि मौजूद रहे।