बाराबंकी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ , देंगे करोड़ों की सौगात
लखनऊ. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को बाराबंकी (Barabanki) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सदर, रामनगर और कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री एक निजी कंपनी की बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण को भी हरी झंडी दिखायेंगे. इस इकाई की लागत 340 करोड़ रुपये होगी और करीब 1000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12:55 पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. स्टेडियम से दोपहर एक बजे बाराबंकी के जीआईसी मैदानस्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर 2:05 बजे सीतापुर के लिये रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह