Bank Holidays: अगले 5 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम; देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: सितंबर महीने में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम करने के पहले ये जान लें कि इस महीने कई छुट्टियां पड़ रही हैं. सितंबर महीने में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. और वहीं, पूरे सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे मे घर से निकलने से पहले ये लिस्ट जरूर देखे लें. एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बैंक से जुड़ा काम है उन्हें दिक्कत हो सकती है.
लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, ‘सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं. इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा. लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है. तो बैंक से जुड़े कम करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें. साथ ही आपको बता दें कि 8 सितंबर से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.