भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला आज, किसका बजेगा डंका?

0

जिस दिन का क्रिकेट प्रेमियों का था इंतजार आज वह दिन आ गया है दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज टीवी पर गढ़ी रहेंगी , क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला है जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसबरी से इन्तजार करते है भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज एक लाख दर्शकों से चका चक फूल रहेगा l

 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम परफॉर्म करते नजर आएंगे. शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ गाना गाएंगी. मैच के दौरान अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी मौजूद रह सकते हैं.

शुभमन गिल का खेलना करीब-करीब तय

IND vs PAK  : डेंगू से उबर चुके शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना करीब-करीब तय है. कप्तान रोहित शर्मा भी इसका इशारा कर चुके हैं. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में होगा. ये विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की 8वीं टक्कर होगी. भारत ने इससे पहले सभी 7 मैच जीते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय जमीन पर वर्ल्ड कप का ये तीसरा मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें 1996 में बैंगलुरू (क्वार्टर फाइनल) में और 2011 में मोहाली (सेमीफाइनल) में भिड़ चुकी हैं. दोनों बार भारत जीता था.

वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की नजर लगातार तीसरी जीत पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *