गोरखपुर में 7 दिसंबर को CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे PM पढ़े पूरी खबर
नीम कोटेड यूरिया से खेतों में हरियाली बढ़ाने और करीब दस हजार प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार की संभावनाओं के साथ गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि सात दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे.
वहीं, बुधवार को खाद कारखाने की स्थापना और संचालन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा भी कर दी. इस खाद कारखाने से केवल उत्तर प्रदेश और अन्य सीमाई राज्यों को पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता ही सुनिश्चित नहीं होगी बल्कि इससे खाद आपूर्ति के मामले में आयात पर निर्भरता कम होगी.
गोरखपुर का खाद कारखाना है सीएम योगी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’
गोरखपुर का खाद कारखाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है. इसके लिए वह बतौर सांसद वह 19 सालों तक संघर्षरत रहे. 1998 से लेकर मार्च 2017 तक उनके संसदीय कार्यकाल में कोई भी ऐसा सत्र नहीं रहा जिसमें उन्होंने इसके लिए अपनी आवाज बुलंद न की हो. योगी की पहल और उनकी पुरजोर मांग पर 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी. अब उन्हीं के हाथों सात दिसंबर को इसका उद्घाटन होने जा रहा है.
गोरखपुर के खाद कारखाने की स्थापना और संचालन की जिम्मेदारी HURL ने निभाई है. HURL एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लीड प्रमोटर्स हैं, जबकि इसमें फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी साझीदार है.