ABVP अलीगढ़ महानगर द्वारा श्री वार्ष्णेय मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी कार्यक्रमो एवं संगठन को ब्लॉक स्तर पर ले जाने की योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी कार्यक्रमो एवं संगठन को ब्लॉक स्तर पर ले जाने की योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी।
अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि ABVP राष्ट्र के पुनर्निर्माण की दिशा मे परिसर – परिसर जाकर आम छात्रों को परिषद का सदस्य बनाकर राष्ट्रहित के कार्यो से जोड़ता है और वर्ष भर विद्यार्थीयों की समस्याओ के निस्तारण हेतु कार्य करता है साथ ही समाज हित व राष्टहित के कार्य करता है। हमे प्रत्येक कॉलेज कैम्पस में अधिकतम विद्यार्थियों को परिषद की सदस्यता दिलाकर उन्हें राष्ट्रसेवा के कार्यो से जोड़ना है
प्रांत संगठन मंत्री जयकरन सिंह ने कहा विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कॉलेज कैम्पस में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता व इकाई गठन के पश्चात आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती , 19 नवंबर स्त्री शक्ति दिवस (महारानी लक्ष्मीबाई जयंती) एवं 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस , समरसता दिवस पर भव्य कार्यक्रमो का आयोजन करना है साथ ही देश की आजादी व देश की सुरक्षा के लिए संघर्ष करने वाले व बलिदान होने वाले क्रांतिकारियों, सैनिको हुतात्माओं के विषय पर भी सर्वेक्षण अभियान लेना है जिससे अलीगढ़ शहर मे जन्म लेने वाले या शहर से कोई जुड़ाव रखने वाले हुतात्माओं का भी सर्वेक्षण करना है।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत मंत्री बल्देव चौधरी, प्रांत संयोजक एग्रिविजन जय यादव, विभाग संगठन मंत्री अतुल भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष डॉ॰ सौरभ सेंगर, महानगर विस्तारक आकाश राठौर, तनिस्क प्रताप सिंह, जतिन वार्ष्णेय , चारु,करन,पूजा,अजीत,सागर, अंकुर, योगेन्द्र, गौरव, रवी, भूपेन्द्र, हर्ष, निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।